Surprise Me!

Punjabi Actor Deep Sidhu Died In Road Accident Near Sonipat|ऐसे हुआ दीप सिद्धू का हादसा

2022-02-16 1 Dailymotion

#Sonipat #RoadAccident #DeepSidhu #ReenaRoy #PunjabiActor <br />Road Accident में जान गंवाने वाले Punjabi Singer Deep Sidhu की Fiancee Reena Rai को उनके परिचित खरखौदा सीएचसी से दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं। उनकी हालत ठीक है। मंगलवार की रात Accident कैसे हुआ, इस बारे में Reena Roy ने पुलिस को जानकारी दी है। डीएसपी विपिन कादियान ने बताया कि ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। जिससे दीप सिद्धू की गाड़ी ट्राले से टकरा गई थी। ट्राला चालक का पता लगाया जा रहा है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon